6/05/21

SBI ATM/DEBIT Card कैसे ब्लाक करे? 2021

 

Sbi  atm आसानी से कैसे ब्लाक करे?

अगर आपका खाता state bank of india में है. और यदि आपके पास डेबिट कार्ड है. जिसे atm card भी कहा जाता है .SBI ATM/DEBIT Card कैसे ब्लाक करे? यदि आपका कार्ड खो गया है

State bank of india का atm card block करने के कई 4 तरीके है

1.(sbi atm sms के द्वरा कैसे ब्लाक करें) how to block sbi atm card by sms

sms के द्वारा sbi atm card block करने के लिए आपको अपने खाते में रजिस्टर मोबाइल no. से एक sms भेजना होता है जिसके लिए आपको sms  में बड़े अक्षरों में BLOCK उसके बाद एक SPACE देना है .उसके बाद अपने खोये हुए ATM CARD NUMBER  के आखिरी 4 अंक लिखने है .इस sms को आपको भेजना है 567676 पर .

ATM CARD NO. कहाँ से मिलेगा?

ATM CARD  नंबर आपके कार्ड के सामने लिखा होता है .या ये आपके कार्ड के साथ मिले डाक्यूमेंट्स में भी मिल जायेगा ,या फिर ये आपके मोबाइल पर आये हुए किसी ATM से पैसे निकलने के sms में भी मिल जायेगा , या ये आपको ATM से मिली स्लिप पर भी मिल जायेगा

उदहारण ;- BLOCK 1234   इस sms को 567676 पर भेजना है

कार्ड ब्लाक हो जाने पर आपको sms मिल जायेगा .

sms से कार्ड ब्लाक होने में कितना समय लगता है?

sms के द्वारा ब्लाक करने पर कार्ड तुरंत ही ब्लाक हो जाता है . इसका sms आपको टिकेट नंबर भी आपको sms में मिल जायेगा

2.कस्टमर केयर द्वारा

ATM CARD को कॉल के द्वरा भी ब्लाक करवाया जा सकता है . इस लिए आपको 1800112211 या 18004253800 या 08026599990  इनमे से किसी भी नंबर पर कॉल करके ब्लाक करवा सकते है

       BLOCK होने पर TICKET NUMBER आपको sms में भेज दिया जायेगा.और बता भी दिया जायेगा .

3.SBI ATM/DEBIT Card ONLINE कैसे ब्लाक कर सकते है

ONLINE सेवा का लाभ आप तभी ले सकते है. जब आप SBI की NET BANKING ,YONO SBI या YONO LITE SBI में से कोई भी सेवा उपयोग करते है.क्युकी ये सभी सेवाए एक ही है

इसके लिए WWW.ONLINESBI.COM पर जाकर USERNAME और PASSWORD से लॉग इन करना है

1.       E-SERVICES के आप्शन में जाकर ATM CARD BLOCKING क्लिक करना है.

2.   BLOCK ATM CARD  पर क्लिक करना है और ATM CARD से जुड़ा खाता SELECT करना है

3.       फिर अपने कार्ड को चुने जिसे BLOCK करना है और BLOCK करने का कारण चुने.

4.       रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे और सबमिट कर दे

BLOCK हो जाने पर आपको स्क्रीन पर टिकेट नंबर लिखा होगा .जिसे आप नोट कर ले .ये आपको sms में भी प्राप्त हो जायेगा पर नोट कर लेना ज्यादा बहतर है .      

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

e rupee kya hai | what is e rupi