6/11/21

SBI Netbankig Username और PASSWORD कैसे प्राप्त करे 2021 [how to get sbi online banking username and password]

SBI नेट बैंकिंग यूजरनेम और पासवर्ड कैसे प्राप्त करे [how to get sbi online banking username and password] , How to recover yono sbi username and password

दोस्तों स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया  खाता धारकों को नेट बैंकिंग सेवा में कई सेवा देता है जैसे कि पैसा ट्रांसफर करना अपनी बैंक से किसी दूसरे बैंक में ,या एसबीआई बैंक का स्टेटमेंट लेना , इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करनाअपना मोबाइल नंबर भी बदलना कर सकते हैं, हम ब्रांच को भी ट्रांसफर करा सकते हैं यह सभी काम अपने मोबाइल को कंप्यूटर से कर सकते हैं । यहां तक कि आप नेट बैंकिंग के द्वारा लोन अप्लाई कर सकते हैं और ऐसी कई सारी सुविधाएं नेट बैंकिंग में दी जाती है ,how to recover yono sbi username and password
लेकिन इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड पता होना चाहिए। पासवर्ड पता होना चाहिए

yono sbi का username और  password भूल गए है [yono sbi forgot username and password] ,how to recover yono sbi username and password

अगर app Yono Sbi का Username और  password reset करना चाहते है. तो भी इसी प्रोसेस को कर सकते है. क्युकी नेट बैंकिंग और Yono का username और password एक ही होता है

SBI Netbankig Username  और PASSWORD कैसे प्राप्त करे


अगर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड नहीं पता है और आप पहले से ही नेट बैंकिंग से इस्तेमाल करते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना Username  और Password कैसे दोबारा चल सकते हैं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। और यह पूरा प्रोसेस आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते हैं।

जरुरी जानकारी 

यह प्रोसेस पूरा करने के लिए आपके पास आपका पासबुक या आपके अकाउंट का स्टेटमेंट होना चाहिए। और साथ ही आपके ही खाते का कोई एक ATM card  भी होना चाहिए। और आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए

Username कैसे प्राप्त करें ? how to recover yono sbi username 

स्टेप 1- सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर जाना है। login पर क्लिक करना है फिर Continue to login पर क्लिक करना है।

स्टेप 2 -Forgot login password पर क्लिक करें।
स्टेप 3 -Forgot Username  सिलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 4 -पेज पर अपना CIF NO. ,देश , रजिस्टर मोबाइल नंबर और कप्त्दर्ज करके सबमिट करें।
सामने आपका यूजरनेम लिखा जाएगा आप उसे याद कर सकते हैं ।

 इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे रिसेट करें? how to recover yono sbi password

स्टेप 1- www.onlinesbi.com वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 -Forgot login password पर क्लिक करें।

स्टेप 3 -Forgot my login password को सिलेक्टेड रहने दें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।


स्टेप 4- सामने आई फॉर्म में अपना Username, खाता संख्या ,मोबाइल नंबर, देश, आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर , जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करके सबमिट करें।


स्टेप 5- रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करके कंफर्म पर क्लिक करें।
स्टेप 6 -अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे ,पहला  विकल्प को चुने ।

स्टेप 7 -स्क्रीन पर आपको अपना, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन ,एक्सपायरी डेट और कार्ड धारक का नाम और कैप्चा दर्ज करके प्रोसीड पर क्लिक करना है।


अगले स्क्रीन पर आप अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं । यहां पासवर्ड आप को दो बार दर्ज करना है और सबमिट पर क्लिक करना है।

आप अपना लॉगइन पासवर्ड प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा भी रीसेट कर सकते हैं।
आप सभी को यह सब करने में थोड़ा समय लग सकता है ।थोड़ा धैर्य बनाए रखें पहले आपको यूजरनेम रीसेट करना है उसके बाद या पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे क्योंकि पासवर्ड को रिसेट करते समय यूजरनेम आवाज आता है तो पहले ही उसने भी सेट करें उसके बाद पासवर्ड।


संबंधित प्रश्न how to recover yono sbi username and password

१.क्या बिना मोबाइल नंबर के पासवर्ड रिसेट किया जा सकता?

 बिना मोबाइल नंबर के पासवर्ड रिसेट करना संभव नहीं है। क्योंकि मोबाइल नंबर के द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाती है ।अगर आपका मोबाइल नंबर चालू नहीं है। या खो गया है तो पहले आप अपनी शाखा में जाकर मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें उसके बाद ही प्रोसेस कर पाएंगे।

२. तब क्या बिना एटीएम कार्ड लॉगइन पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है?

हां आप बिना एटीएम कार्ड के अपना लॉगइन पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना प्रोफाइल पासवर्ड याद होना चाहिए या फिर आप शाखा के द्वारा भी इसे रिसेट करा सकते हैं।

३.क्या जन्मतिथि दर्ज करना अनिवार्य है?

हां आपको वैसे भी जानकारी दर्ज करनी होगी जो पेज पर ना की जाए अन्यथा आप अपना पासवर्ड रिसेट नहीं कर पाएंगे।

SBI Netbankig Username  और PASSWORD कैसे प्राप्त करे? ,how to recover yono sbi username and password इसका पूरा प्रोसेस यहाँ बता दिया गया है .अन्य किसी जानकारी के लिए कमेंट कर सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

e rupee kya hai | what is e rupi