6/14/21

SBI VIRTUAL CARD क्या है ? इसे कैसे बनाये 2021

SBI VIRTUAL CARD क्या है ? What is SBI virtual card

दोस्तों अगर आप का खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। और अगर आप इंटरनेट बैंकिंग सुविधा इस्तेमाल करते हैं । तो आप भी वर्चुअल कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बहुत ही अच्छी सुविधा है इसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको वर्चुअल कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां दूंगा कि आप वर्चुअल कार्ड कैसे बना सकते हैं उसका उपयोग कहां कर सकते हैं से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएंगी

SBI VIRTUAL CARD क्या है?

एसबीआई वर्चुअल कार्ड एक प्रकार का एटीएम कार्ड ही होता है। जिसे आप छू नहीं सकते हैं केवल से देखा जा सकता है ।उसमें एटीएम कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां होते हैं। जैसे एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर ,exp date और खाता धारक का नाम। एसबीआई वर्चुअल कार्ड बिल्कुल आपके एटीएम कार्ड के जैसा ही है बस इसके द्वारा आप एटीएम मशीन से cash नहीं निकाल सकते हैं। बाकी सभी प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

एसबीआई वर्चुअल कार्ड कैसे बनाएं ?[How to generate sbi virtual card]

वर्चुअल कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा

  1. www.onlinesbi.com वेबसाइट पर जाएं लॉगिन करें
  2. लॉगिन कर लेने के बाद e service के विकल्प को जाएँ और e cards पर क्लिक करें
  3. State bank virtual card पर क्लिक करें
  4. अपना खाता संख्या चुने जिसका वर्चुअल कार्ड बनाना चाहते हैं
  5. वर्चुअल कार्ड का लिमिट सेट करें जो कि कम से कम ₹100 और ज्यादा से ज्यादा 50,000 हो सकता है
  6. जनरेट पर क्लिक करें







इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा ओटीपी दर्ज करके जनरेट पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपका virtual card आपके सामने आ जाएगा उसके सभी जानकारियां दी गई है

एसबीआई वर्चुअल कार्ड के फायदे?
  1. एसबीआई वर्चुअल कार्ड बिल्कुल मुफ्त है इसका कोई भी चार्ज आपको नहीं देना होता है
  2. एचडी वर्चुअल कार्ड आप कभी भी बना सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बना सकते हैं
  3. वर्चुअल कार्ड के पैसे खर्च ना करने पर आपका पैसा खाते में वापस जमा हो जाता है
  4. कार्ड से पैसे कम खर्च करने पर बाकी बचा हुआ पैसा भी खाते में जमा हो जाता है
  5. इसका एक दूसरा फायदा भी है इसकी जानकारी किसी दूसरे मशीन को नहीं जाती है
  6. इसके द्वारा किए जाने वाले लेनदेन के लिए आपको ओटीपी प्राप्त होता है रजिस्टर मोबाइल नंबर पर
  7. इसे किसी भी वेबसाइट पर उपयोग किया जा सकता है जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वीकार करता है
  8. आपको वाटसन कार्ड को जेब में रखकर नहीं होना पड़ता है
  9. एसबीआई वर्चुअल कार्ड बनाना बहुत ही आसान है

वर्चुअल कार्ड से क्या नुकसान है?

  1. एसबीआई वर्चुअल कार्ड के द्वारा आप केवल ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। उसके द्वारा एक ही मशीन से पैसे नहीं निकाले जा सकते है।
  2. एसबीआई वर्चुअल कार्ड के द्वारा केवल ₹50000 तक का पेमेंट किया जा सकता है
  3. वर्चुअल कार्ड के द्वारा POS मशीन पर पेमेंट नहीं किया जा सकता है
  4. वर्चुअल डेबिट कार्ड को बार-बार बनाना पड़ता है जबकि फिजिकल डेबिट कार्ड आपका ही काम करता रहता है
  5. जिन खाताधारकों के पास नेट बैंकिंग सेवा नहीं है वह वर्चुअल डेबिट कार्ड का लाभ नहीं ले सकता


संबंधित प्रश्न

1.क्या वर्चुअल कार्ड सुरक्षित है?

पन कार्ड एकदम सुरक्षित है इसे स्टेट बैंक में अपने खाताधारकों की सुरक्षा के लिए भी लॉन्च किया है.इस कार्ड से केवल एक बार ही पेमेंट किया जा सकता है चाहे आपने कार्ड कितने रुपए का भी बनाया हो

. वर्चुअल कार्ड कब एक्सपायर होता है

वाटसन कार्ड का एक्सपायर होने का समय 24 से 48 घंटे का है अगर आप कार्ड से पैसा खर्च नहीं करते हैं तो वर्चुअल कार्ड एक्सपायर होने के बाद भी पैसे आपके खाते में जमा हो जाता है

३. वर्चुअल कार्ड की लिमिट कितनी है?

वर्चुअल कार्ड आप कम से कम ₹100 और ज्यादा से ज्यादा 50,000 का बना सकते हैं


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

e rupee kya hai | what is e rupi